Surprise Me!

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर धूल के गुबार उड़ाए दौड़ रही बस में सवार थे 55 यात्री, पुलिस जीप को रौंदा

2018-11-24 348 Dailymotion

Horrific Bus accident at Agra-lucknow expressway near toll, Two death; many people injured<br /><br />आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस ने एक पुलिस जीप को रौंद डाला। इस हादसे में टोल के 2 सिक्योरिटी गार्ड्स की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं, बस चालक और परिचालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गए। बस में करीब 55 यात्री सवार थे। वाजिदपुर का टोल के पास बस का टायर बस्ट हो गया और वह अनियंत्रित हो गई। चालक बस को संभाल नहीं पाया और वह पुलिस जिप्सी पर जा चढ़ी।

Buy Now on CodeCanyon