bjp leaders burn statue of shivpal singh yadav after ram mandr remarks agra<br /><br />आगरा। यूपी के आगरा में सोमवार दोपहर 2:30 बजे बीजेपी युवा नेता गोविंद चाहर के नेतृत्व में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव का पुतला फूंका गया। इस पुतले का दहन अवंतीबाई चौराहा प्रतापपुरा पर किया गया। बता दें कि बीते दिनों शिवपाल यादव ने अयोध्या मंदिर पर विवादित बयान दिया था जिसको लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध दर्ज कराया। <br />रविवार को यूपी के राज्यपाल रामनायक को ज्ञापन के द्वारा शिवपाल यादव ने राममंदिर निर्माण नहीं करने की पैरवी की थी। शिवपाल यादव ने कहा था कि बीजेपी बाबरी विध्वंश 1992 को पुनः दोहराना चाहती है।