shamli police and swat team arrested two people who theft nine cars<br /><br />शामली। यूपी के शामली में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर दो युवक अपनी गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने के चक्कर में लग्जरी कार चोर बन गए और एक दो नहीं दर्जनों गाड़ी चोरी कर पार कर दी। स्वाट टीम और पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बड़े चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने स्वाट टीम को 10000 का इनाम पुरुस्कृत किया है।<br /><br />पुलिस ने चोरी की 9 गाड़ियों को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक इन गाड़ियों की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मोहम्मद हसन निवासी पुरानी दिल्ली और मोहम्मद रब्बानी निवासी शामली को गिरफ्तार किया है। चोरों से बरामद 9 गाड़ियों में से 3 वैगनआर, 5 सेंट्रो और 1 वरना गाड़ी है।<br />
