safia khan congress leader give threten speech in alwar<br /><br />अजमेर। राजस्थान में हर ओर विधानसभा चुनाव का शोर सुनाई दे रहा है। प्रत्याशी जीत के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं। हाल ही में एक विडियो वायरल हुआ है, जिसमें अलवर के रामगढ़ से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी साफिया खान चुनाव प्रचार के दौरान अपने समर्थकों से कह रही हैं कि चाहे सिर फोड़ो लेकिन चुनाव जीतो। साफिया खान ने आचार संहित का मजाक उड़ाते हुए समर्थकों से कहा कि साम, दाम, दंड, भेद सारे हथकंडे अपना लेना बस चुनाव जीतना है। उन्होंने कहा कि ध्यान रहे कि वोटिंग हाई से हाई होनी चाहिए क्योंकि यह मेरे और आपके सम्मान की बात है। महिला प्रत्याशी को भडकाऊ भाषण देने के लिए निर्वाचन विभाग ने नोटिस भी जारी किया है।