Surprise Me!

Video: स्कूल में ना फर्नीचर, ना कोई सफाई वाला, पढ़ाई से पहले बच्चे लगा रहे झाडू

2018-11-28 171 Dailymotion

small children cleaning classroom with broom in farrukhabad school<br /><br />फर्रूखाबाद। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही हद से ज्यादा बढ़ गई है। आलम यह है स्कूल में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए खुद झाडू लगाना पड़ रहा है। यूपी के फर्रूखाबाद में प्राथमिक विद्यालयों में लगातार पढ़ाई में लापरवाही के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। अब ऐसा ही मामला विकासखंड कमालगंज क्षेत्र में प्राथमिक स्कूल का है। जहां न तो फर्नीचर है और न ही क्लासरूम साफ हैं। इसलिए अब बच्चे जमीन पर पड़े धूल-कचड़े को हटाने के लिए झाडू लगा रहे हैं।<br />

Buy Now on CodeCanyon