Surprise Me!

VIDEO: स्टील फैक्ट्री के मालिक की कार ने कुचला मजदूर, यूं अचानक ले ली जान

2018-11-28 5 Dailymotion

supervisor killed by steel factory owner's car at aligarh<br /><br />अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के आगरा रोड स्थित स्टील फैक्ट्री में मालिक की कार ने मजदूर को कुचलकर मार डाला। कार फैक्ट्री के गेट के बाहर खड़ी थी और अचानक तेज रफ्तार से अंदर की ओर दौड़ते हुए मजदूर पर जा चढ़ी। मजदूर की इस तरह मौत होने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक के परिजनों ने इस घटना के लिए फैक्ट्री मालिक को दोषी माना है।<br /><br />कर्मचारी की पहचान भगवान दास के रूप में हुई, वह कई सालों से कम्पनी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत था। वह हाथरस के सासनी स्थित हनुमान चौकी के निकट नगला रूद का निवासी था।<br />

Buy Now on CodeCanyon