a plant is donated as school fees in kanya montessori school in etawah<br /><br />इटावा। बढ़ती महंगाई के इस जमाने में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए फीस बढ़ोतरी की मार झेलनी पड़ती है। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि स्कूल में पढ़ाई करने के लिए आपसे फीस नहीं बल्कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधा लिया जाता हो। जी हां इसे पढ़कर आपको हैरानी होगी लेकिन ये वाकया बिल्कुल सही है। दरअसल यूपी के इटावा जिले में एक ऐसा स्कूल है जहां छात्राओं से फीस के बदले रुपए न लेकर एक-एक पौधा लिया जाता है।