Surprise Me!

पकौड़ी बेचने वाले को लेकर भिड़े वकील, चीख-चिल्लाहट से गूंज उठी तहसील, वीडियो

2018-11-29 296 Dailymotion

VIDEO: fight between lawyers due to "pakoda'' seller in rampur<br /><br />रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की तहसील स्वार में वकीलों के बीच मारपीट हो गई। मामूली बात पर शोर-शराबा हुआ और फिर यही शोर-शराबा चीख-चिल्लाहट में बदल गया। भीड़ ने उनका बीच-बचाव किया इस बीच मौके पर किसी ने वीडियो बना लिया। सोशल साइट्स पर इस वीडियो को देखकर लोग चुटकी ले रहे हैं। यह विवाद तहसील में तब हुआ जब एक व्यक्ति पकौड़ी बेच रहा था। उसने तहसील में एक वकील के चैंबर के पास में ही पेशाब कर लिया।

Buy Now on CodeCanyon