Surprise Me!

जम्मू में फिर गरज़ी सेना की रायफल, सुरक्षा बलों ने मार गिराए 2 आतंकवादी

2018-11-30 0 Dailymotion

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. बुधवार रात यहां के अवंतीपुरा इलाके में सेना ने ऑपरेशन शुरू किया था जिसमें 2 आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से गोला-बारूद भी बरामद किया हैं. हालांकि अब तक आतंकियों की पहचान नहींनहीं हो सकी है।<br />आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन ऑल आउट अपने चरम पर है. राज्य की स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सेना एक के बाद एक आतंकियों को ठिकाने लगाने में लगी हुई है. बुधवार सुबह सेना ने लश्कर के कमांडर आतंकी नवीद जट समेत 2 आतंकियों को ढेर किया था. इस ऑपरेशन के बाद CRPF DG RR भटनागर ने कहा कि ये हमारी एक बड़ी कामयाबी है. उन्होंने बताया कि आतंकी जट फरवरी में अस्पताल से फरार हो गया था. सुबह कुलगाम में एक एनकाउंटर के दौरान उसे मौत के घाट उतार दिया गया.<br />'सूत्रों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI सीमा के उस पार आतंकियों की घुसपैठ ज्यादा से ज्यादा कराने की फिराक में है. साथ ही इस बात को लेकर पाक बौखलाया हुआ है कि ऑपरेशन ऑलआउट में इस साल 241 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है, जिसने पिछले साल का 213 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.<br />पाकिस्तानी एजेंसी ISI चाहती है कि इस सर्दियों में आतंकवादी.... सुरक्षा बलों को बड़े स्तर पर निशाना बनाएं, इसके लिए वह लगातार अंसार गजवत उल हिंद के कमांडर जाकिर मूसा और हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर को निर्देश दे रहा है<br />

Buy Now on CodeCanyon