student did work of teachers in goverment school farrukhabad<br /><br />फर्रुखाबाद। यूपी सरकार खूब पढ़ो-खूब बढ़ो विशेष अभियान चलाती रहती है। इस अभियान का फर्रुखाबाद शिक्षा विभाग खुद ही पलीता लगाता हुआ नजर आ रहा है। बता दें, प्राथमिक विद्यालयों में वैसे ही बच्चों की संख्या काफी कम रहती है। लेकिन जो बच्चे शिक्षा का उद्देश्य लेकर प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने के लिए पहुंचते हैं, तो उन्हें अध्यापक पढ़ाने के बजाय उनसे अपने कामों पर लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा कमालगंज विकास खंड में चल रहे रघोल प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला। प्राथमिक विधालयो में बच्चो से सफाई कर्मचारियों वाला काम लगातार कराया जा रहा है। <br />