Surprise Me!

राजस्थान: सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी को कहा गरीब सुदामा, बोलें- इन्हें मेरे साथ विधानसभा भेजिए

2018-12-01 1 Dailymotion

sachin pilot said sudama to his candidate for win election ajmer<br /><br />अजमेर। राजस्थान के अजमेर स्थित मसूदा विधानसभा क्षेत्र में सचिन पायलट प्रवास पर है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पारीक को सुदामा कहते हुए उनकी नैया पार लगाने के लिए मतदाताओं से अपील की। इस दौरान पायलट ने हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए अजमेर डेयरी के चैयरमेन रामचन्द्र चौधरी और पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत को कृष्ण की उपाधि देते हुए सुदामा का चुनाव में साथ देने की बात भी कही।

Buy Now on CodeCanyon