Surprise Me!

VIDEO: झूले वाले ने पैसे मांगे तो दबंगों ने फोड़ दिया सिर, भीड़ बनी रही तमाशबीन

2018-12-01 186 Dailymotion

dabang-crowd brutally beaten a youth in ramlila mela shahjahanpur<br /><br />यूपी के शाहजहांपुर में रामलीला मेले के दौरान एक झूले वाले को दबंगों ने बुरी तरह प्रताड़ित किया। पैसे मांगने पर दबंगों ने झूला झुलाने वाले का सिर भी फोड़ दिया। झूला झुलाने वाले में लाठी-डंडे लगते रहे लेकिन भीड़ तमाशबीन बनी रही। किसी ने भी उन दबंग बिगडैलों को नहीं रोका। न ही पुलिस उसे बचाने आई। आधा दर्जन दबंग लोग उस पर चील-कौओं की तरह टूट पड़े। युवक लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आधा घंटे तक युवक पिटता रहा और मेले में तैनात एक भी पुलिसकर्मी युवक को बचाने नहीं पहुंचा। वह लहुलुहान हालत में युवक अस्पताल में भर्ती है।

Buy Now on CodeCanyon