Surprise Me!

यूपी: सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले का रास्ता रोक सपा कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा

2018-12-03 1 Dailymotion

samajwadi party workers show black flagin front of cm ypgi car allahabad<br /><br />इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ कि सुरक्षा में फिर से बड़ी चूक हुई है। एक बार फिर से उनके काफिले में विरोधियों द्वारा सेंध लगाई गई है। सुरक्षा में चूक के चलते सीएम को इलाहाबाद जिले में सपाइयों के विरोध का सामना करना पड़ा। रविवार को धार्मिक कार्यक्रम के दौरान शहर आए सीएम को काले झंडे दिखाए गए। संगम की ओर जा रहे सीएम योगी के काफिले के आगे अचानक से तीन सपा कार्यकर्ता काले झंडे के साथ कूद पड़े और काफिले को रोकते हुए गाड़ियों के सामने काला झंडा लहराने लगे। हालांकि सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी दौड़ लगाकर काला झंडा दिखाने वाले युवकों तक पहुंचे।

Buy Now on CodeCanyon