Surprise Me!

अयोध्या में गेट तोड़कर कारसेवा का ऐलान करने वाले कमलेश तिवारी चढ़े पुलिस के हत्थे, सुरक्षा बढ़ाई

2018-12-03 302 Dailymotion

Hindu leader Kamlesh Tiwari arrested In Ayodhya due to his viral speech, VIDEO<br /><br />तोगड़िया के कार्यक्रमों में दिखने वाले कमलेश तिवारी ने 2 दिन पहले दावा किया था कि वह अयोध्या में विवादित परिसर के सुरक्षा गेट को तोड़कर कारसेवा करेंगे। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने राजधानी लखनउू पहुंच गई। बता दें कि, आगामी 6 दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी है। 1992 में अयोध्या में इस ढांचे को हिंदू संगठनों ने गिरा कर दिया गया था। वहीं, कमलेश के समर्थकों की धमकियों को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गई है।

Buy Now on CodeCanyon