नवी मुंबई के चिरले गांव में एक कंटेनर यार्ड में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयानक है कि इसकी लपटें आसमान छू रही थीं. तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे आग धधक रही है. पूरे इलाके में धुआं फैल गया, है, तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, आग में एक युवक के झुलसने की खबर है. यार्ड बड़े एरिया में फैला है लिहाजा आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है.