Surprise Me!

Navi Mumbai के एक कंटेनर यार्ड में भीषण आग, एक युवक के झुलसने की खबर

2018-12-03 0 Dailymotion

नवी मुंबई के चिरले गांव में एक कंटेनर यार्ड में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयानक है कि इसकी लपटें आसमान छू रही थीं. तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे आग धधक रही है. पूरे इलाके में धुआं फैल गया, है, तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं, आग में एक युवक के झुलसने की खबर है. यार्ड बड़े एरिया में फैला है लिहाजा आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है.

Buy Now on CodeCanyon