Surprise Me!

इस कांग्रेसी नेता का ऑडियो हुआ लीक, पिछले चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी को हराने की कही बात, ऑडियो

2018-12-05 2,067 Dailymotion

audio viral of a congressi leader talk about defeat of his candidate ajmer<br /><br />अजमेर। राजस्थान के अजमेर में उत्तर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता का एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में रलावता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सी पी जोशी के किसी करीबी से बात कर रहे हैं। रलावता इस ऑडियो में कांग्रेस पार्टी के ही एक प्रत्याशी को पिछले दो चुनावों में हरवाने की बात कहते सुने जा सकते हैं। इस ऑडियो के लीक होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रलावता के प्रति रोष देखा जा रहा है। इस ऑडियो के कारण रलावता को खासा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Buy Now on CodeCanyon