crowed gone panic after guru randhawa came on stage in lucknow festival<br /><br />लखनऊ। यूपी में आयोजित लखनऊ महोत्सव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा स्टेज पर आए। लखनऊ महोत्सव के समापन समारोह में, सही तरह से सुरक्षा व्यवस्था न हो पाने से आलम कुछ यूं था कि रंधावा की लाइव परफार्मेंस देखने के लिए दर्शक बेकाबू हो गए। लोग मीडिया सेल की ओर जाने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद हंगामा हुआ और भीड़ ने मीडिया सेल में तोड़फोड़ मचा दी। <br />