a man beaten on the name of raja bhaiya poster destruction allahabad<br /><br />इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और राजनीति की नई पारी शुरू कर रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का पोस्टर फाड़ने पर एक दलित युवक की जमकर पिटाई की गई है। गाली-गलौज के साथ युवक को लाठियों से पीटा गया है। पिटाई के दौरान वहां खड़े कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। हालांकि मामले में अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई है। नवाबगंज के थानेदार शिशुपाल शर्मा ने बताया की घटना को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है। शिकायत की जाती है तो एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।