alcohol supply in rajasthan during election time ajmer<br /><br />अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में शुक्रवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं। निर्वाचन विभाग के साथ पुलिस महकमे ने भी चप्पे-चप्पे पर नजरें गड़ा रखी है। इसी कड़ी में गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह को सूचना मिली कि टॉटगढ़ में प्रत्याशी द्वारा शराब की सप्लाई कराई जा रही है। ऐसे में उन्होंने पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर तुरंत 1080 पेटी शराब जब्त करवाई।