Surprise Me!

पीएम मोदी की उज्जवला योजना में ये कैसा घपला! मिले सिलेंडर में गैस की जगह निकला पानी

2018-12-07 1 Dailymotion

pm modi ujjwala yojna water found in gas cylinders in auriya<br /><br />औरैया। देश में जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से आम आदमी परेशान है, तो दूरसी तरफ गैस सिलेंडर में पानी डालकर लोगों को चूना लगाया जा रहा है। यूपी के औरैया जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत गरीब लोगों को बांटे गए गैस सिलेंडर में पानी भरा मिला है। गैस सिलेंडर से पानी निकलने की वजह जहां उपभोक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ा वही उसी सिलेंडर को दोबारा बदलने पर अलग से कीमत भी चुकानी पड़ी। इस वाकया से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह लोगों को चूना लगाया जा रहा है।

Buy Now on CodeCanyon