Surprise Me!

जगदलपुर स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में घुसे 3 संदिग्धों पर एएसपी ने फेंकी कुर्सी

2018-12-08 640 Dailymotion

chair thrown at 3 suspects entered in jagdappur's strong room<br /><br />नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में लैपटॉप लेकर घुसने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया था। इन तीनों से काफी देर तक पूछताछ की गई। वहीं, पुलिस अधिकारियों द्वारा तीनों संदिग्धों से पूछताछ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एएसपी संजय महादेवा को एक युवक पर कुर्सी फेंकते देखा जा सकता है, पूछताछ के दौरान इन युवकों की पिटाई भी की गई है।

Buy Now on CodeCanyon