school teacher child s father fiercely beaten fired in mainpuri<br /><br />मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शिक्षक अपने स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के पिता को दौड़-दौड़कर पीट रहा है। यही नहीं, शिक्षक ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से फायर भी किया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ है।<br /><br />जानकारी के अनुसार, मामला मैनपुरी में बरनाहल थाना क्षेत्र के शिक्षा सागर इंटर कॉलेज, दिहुली (आवासीय) का है। यहां अश्विनी यादव शिक्षा सागर इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र है। बता दें कि प्रैक्टिकल की फाइल नहीं लाने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। उसने यह बात अपने पिता को बताई तो पिता सुनील यादव ने इस बात की शिकायक करने स्कूल जा पहुंचे।
