Surprise Me!

VIDEO: ताज से कम नही यह मंदिर, 400 मजदूर बना रहे, 120 साल बाद भी अधूरा है काम

2018-12-12 129 Dailymotion

story about Samadh Soamiji Maharaj - Soami Bagh temple, agra<br /><br />आगरा। ताजनगरी में ताजमहल देखने तो सभी आते हैं, मगर जो लोग राधास्वामी मंदिर के दर भी आ जाते हैं, वो इसकी भव्यता के कायल हो जाते हैं। शहर के दयालबाग एरिया में इस मंदिर का निर्माण कार्य 120 साल से चल रहा है, जिसे बनाने में मजदूरों की चार पीढ़ियां लग गईं। अब न सिर्फ इस मंदिर की सजावट और नक्काशीदार बनावट देखने लायक है, बल्कि स्वर्ण प्रतिमा और चोटी में भी गजब की चकाचौंध है। देशी दर्शनार्थियों के अलावा विदेशियों की भी अच्छी खासी संख्या इन दिनों देखने को मिल रही है।

Buy Now on CodeCanyon