two farmers attempt extreme step in three days in kannauj<br /><br />कन्नौज। यूपी के कन्नौज में बीते तीन दिनों में दो किसानों की आत्महत्या का मामला सामने आया है। ताजा मामले में दबंग व्यापारी के उत्पीड़न से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यापारी ने किसान को शराब पिलाकर जबरन उसका आलू बाजार के रेट से आधे दाम में खरीद लिया था। मृतक के भाई ने आरोपी दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कन्नौज में आलू किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 9 दिसंबर को यहां एक आलू किसान ने कर्ज और आलू न बिकने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।