Vanshika in Aligarh killed in road accident<br /><br />अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के दिल्ली जीटी रोड से सुबह अपनी मम्मी व छोटे भाई के साथ स्कूल जा रही सेकंड क्लास की छात्रा 8 वर्षीय वंशिका को अनियंत्रित तृक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे पर गुस्साए इलाके के लोगों ने गाड़ियों पर पथराव कर दिया। साथ ही पुलिस की लेपर्ड बाइक संख्या 4 को भी आग के हवाले कर दिया।