Surprise Me!

राजस्थान: विधायक बनने के बाद ठेला पर बेचने लगे सब्जी, वीडियो वायरल

2018-12-18 1 Dailymotion

Independent legislator Om Prakash Hudla sold at the Vegetable<br /><br />दौसा। राजस्थान के दौसा में महवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला का ठेले पर बैठकर सब्जी बेचने का वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक द्वारा सब्जी बेचने खबर मीडिया में आने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं, विधायक की मानें तो उनका कहना है कि वह गरीब और निर्बल लोगों के साथ है।<br /><br />यह वीडियो करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि महवा के निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ठेले पर सब्जी बेचे रहे है। विधायक द्वारा सब्जी के ठेले पर बैठकर सब्जियां बेचने का मामला राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है

Buy Now on CodeCanyon