Surprise Me!

यूपी: 'मेरी अश्लील फोटो बनाकर किया वायरल, पुलिस ने मुझे थाने से भगाया'

2018-12-18 239 Dailymotion

A girl quit study after her obscene pic posted on social media in Bareilly<br /><br />बरेली। यूपी की बरेली में एक युवती का कहना है कि शोहदों ने उसे इतना परेशान किया कि उसने पढ़ाई छोड़ने का फैसला ले लिया। आरोप है कि सिरोली गांव के शोहदों ने उसकी फोटो को एडिट कर अश्लील बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इससे आहत हुई युवती ने कहा है कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह खुदकुशी कर लेगी।<br /><br />युवती ने बताया की वह सिरोली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पिछले दो महीने से उसके गांव और आसपास गांव के युवक उसकी फोटो को अश्लील बनाकर वायरल किये जा रहे हैं। उसने इस घटना के संबंध में सिरोली पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन युवती का आरोप है कि पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया। पीड़िता का कहना है वह एसएसपी मुनिराज से मिली है, उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़िता का यह भी कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।<br />

Buy Now on CodeCanyon