a man killed a history sheetor in kannauj and talk abour controversy of years ago<br /><br />Kannauj News, (कन्नौज)। यूपी के कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र स्थित गांव गंगापुरवा में घर के बाहर सोते समय हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस का दावा है कि बाबा और चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए गोविंद पुत्र बलराम ने वृद्ध को गोली मारी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। एसपी ने पुलिस टीम की सराहना कर 15 हजार का इनाम देने की घोषणा की।<br />