Bulandshahr: Three people killed in road accident<br /><br />Bulandshahr News (बुलंदशहर)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बीएसएप जवान सहित तीन लोगों को मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।