Surprise Me!

VIDEO: अब भाजपा विधायक बुक्कल नवाब बोले, 'हनुमान जी तो मुसलमान थे'

2018-12-20 721 Dailymotion

BJP MLC Bukkal Nawab says, lord hanuman was a muslim<br /><br />नई दिल्ली। हनुमान जी की जाति को लेकर एक और बीजेपी नेता ने विवादित बयान दिया है। यूपी में लखनऊ बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने अपने एक बायन में कहा है कि हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे, इसलिए मुसलमानों के अंदर जो नाम रखा जाता है रहमान, रमजान, फरमान जिशन, कुरबान जीतने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं।<br /><br />क्या कहा बुक्कल नवाब ने?<br />बुक्कल नवाब ने कहा कि जहां तक हनुमान जी की बात है तो वो हर जाति, धर्म, हर मजहब के थे और हर धर्म के प्यारे थे। उन्होंने कहा कि हमारे हिन्दु भाइयों के अंदर ही देखिए कितने लोगों का नाम हनुमान जी के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा की लीक से मिलते जुलते नाम रखना हमारे यहां मुसलमानों में है। जैस कि इमरान, सुल्तान इत्यादि जितने भी नाम मिलते हैं ये सब हनुमान जी से मिलते जुलते हैं।<br /><br /><br /><br /><br />

Buy Now on CodeCanyon