ट्राई ने 29 दिसम्बर से नया टैरिफ ऑर्डर प्रस्तावित किया है इसके विरोध में दून के केबल व्यवसायियों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया नारेबाजी के बीच मे एडीएम अरविंद पांडेय को ज्ञापन सौंपा गया ट्राई ने 150 से 200 में मिलने वाली केबल का रेट बढ़ाकर 800 रु तक कर दिया है
