Minister Chaudhary Lakshmi Narayan says I think Hanuman ji was a Jaat<br /><br />लखनऊ। हनुमान जी की जाति को लेकर अभी बवाल थमा नहीं था कि बीजेपी के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीति को गर्मा दिया है। मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि 'हनुमान जी 'जाट' थे क्योंकि जाट ही दूसरों के मामलों में अपनी टांग फंसाता है। हनुमान जी ने भगवान दास के रुप में राम जी के साथ युद्ध में शामिल हुई थे। इसलिए मुझे लगता है कि हनुमान जी जाट थे'।