Surprise Me!

VIDEO: घने कोहरे और धुंध की भेंट चढ़ीं 4 जानें, नैनीताल-बरेली 4 लेन हाईवे पर ट्रक में घुसी टाटा कार

2018-12-21 4 Dailymotion

horrific car accident in bareilly, 4 deaths and 6 injured<br /><br />बरेली। उत्तर प्रदेश में नैनीताल-बरेली फोरलेन हाइवे बहेड़ी बाईपास शेरगढ़ चौराहे के पास घने कोहरे और धुंध की वजह से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 2 परिवारों की 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे के शिकार लोग एक टाटा कार में सवार थे। इस कार में दो परिवारों के लोग सवार थे और उत्तराखण्ड के किच्छा व लालपुर के रहने वाले थे। उनकी कार ट्रक में पीछे से घुसी।

Buy Now on CodeCanyon