man shows fraud appointment letter to marry girl and then took five lakh rupees in kannauj<br /><br />कन्नौज। यूपी के कन्नौज में तिर्वा क्षेत्र के एक युवक ने शिक्षक की नियुक्ति पत्र में हेराफेरी कर अपना नाम लिखकर शादी तय कर ली। शीदी के लिए उसने लड़की पक्ष से दो किस्तों में पांच लाख रुपये भी ऐंठ लिए। शादी करने से पहले लड़की पक्ष ने बीआरसी में जाकर पड़ताल की तो पोल खुल गई। लड़की पक्ष ने बीएसए कन्नौज से शिकयत करने के साथ बिल्हौर कोतवाली में भी तहरीर दी है।