two solvers caught red handed in lucknow during upsssc exam<br /><br />लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार से शुरु अधीनस्थ सेवा आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा में सॉल्वर गिरोहों पर एसटीएफ सख्त निगरानी बनाए हुए है। UPSSSC द्वारा पूरे प्रदेश मे आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2018 में यूपी एसटीएफ छापेमारी कर रही है। इसी दौरान लखनऊ से दो सॉल्वर गिरफ्तार किए गए हैं।