labours face problems due to Presence-scanner machine in mau<br /><br />मऊ। प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शी और डिजिटल बनाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है। जिस कारण राशन वितरण प्रणाली में भी बदलाव कर मशीनें लगाई गईं, लेकिन ये मशीनें वृद्धों और ग़रीब तबके के मजदूरों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं। अब इन मशीनों पर लगे स्कैनर से अंगूठे को स्कैन कर मिलान किया जाता है। अंगूठे का मिलान होने पर ही राशन का आवंटन होता है। यह प्रक्रिया ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वृद्ध, गरीब, खेतों में काम करने वाले किसान तथा मजदूर तबके के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।
