Bareilly: Woman alleges husband of giving 'triple talaq' after 19 years relationship<br /><br />बरेली। एक ओर जहां मोदी सरकार ने लोकसभा में ट्रिपल तलाक का बिल कांग्रेस के वॉकआउट के बाद भी पास करा लिया है, वहीं ऐसे मामले कहीं थमते नजर नहीं आ रहे। अब यूपी के बरेली में फिर एक महिला को तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया गया। महिला से न केवल बच्चा छीना, बल्कि उसके शौहर ने उत्पीड़न की हदें भी पार कर दीं। महिला का शौहर है उत्तराखंड के सितारगंज का रहने वाला मौलवी, जो मदरसा संचालक भी है।<br />पीड़ित महिला के अनुसार, सिराज अहमद को उसकी पहली बीवी से 8 बच्चे थे। उस बीवी की मौत हो गई थी, तो मेरे साथ निकाल पढ़ाया गया। लेकिन, सिराज ने मेरे परिजनों से यह बात छिपाई कि उसके 8 बच्चे भी हैं। धोखा देकर मुझसे विवाह किया। फिर भी मैंने उन सभी बच्चों को सगी माँ जैसा ही प्यार दुलार किया।'