Surprise Me!

बरेली में 800 लीटर शराब पी गए चूहे, पुलिस देखती रही तमाशा

2018-12-29 439 Dailymotion

Rats drink 800 liters of alcohol in Bareilly<br /><br />बरेली। यूपी के बरेली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कैंट थाने के मालखाने से 800 लीटर शबरा गयाब मिली। पुलिस का कहना है कि ये काम चूहों ने किया है। चूहों ने शराब के साथ-साथ गांजा, अफीम जैसे मादक पदार्थों के डिब्बे भी कुतर दिए हैं। दरअसल, सवा साल बाद कैंट थाने के मालखाने का चार्ज बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई तो सफाई में अजीबोगरीब चीजें सामने आईं।<br /><br />जानकारी के अनुसार, पिछली साल कैंट के मालखाना प्रभारी रहे हेड मोहर्रिर नरेश कुमार का ट्रांसफर बदायूं हो गया था। वह बिना चार्ज दिए बिनावर थाने में काम करने लगे। कैंट के नए हेड मोहर्रिर रामदास को चार्ज नहीं मिल पा रहा था। एसएसपी ने नरेश के खिलाफ रिपोर्ट के आदेश दिए तो नरेश ने थाने आकर चार्ज की प्रक्रिया शुरू कर दी। <br />

Buy Now on CodeCanyon