father locked his son on the cart for his mental illness in agra<br /><br />Agra news, आगरा। ताजनगरी आगरा में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक पिता अपने बेटे को ठेले के ऊपर जंजीरों से बांधे रखा है। पिता ने बताया कि उसका बेटा मानसिक रूप से बीमार है और वह कई बार उल्टी-सीधी हरकत करता है। यही नहीं युवक कई बार खुद को जलाने की दो बार कोशिश कर चुका है।