Surprise Me!

भारत भ्रमण पर निकली गोरी मेम हाथ जोड़कर बोलती है राम-राम सा, दिल को छू लेगी इसकी हिंदी

2018-12-31 8 Dailymotion

holland woman on the tour of India says Ram Ram Sa<br /><br />जोधपुर। लूना पर सवार किसी गोरी मेम से आपकी मुलाकात हो और वो बातचीत की शुरुआत में आपको राम—राम सा कहे तो समझ लिजिएगा कि आपके सामने 26 साल की अगाथे खड़ी है। मूलरूप से हॉलैण्ड की रहने वाली अगाथे पिछले 11 महीनों से भारत भ्रमण पर है और इन दिनों राजस्थान पहुंची है।<br /><br />मैंने लूना को पहले नीले रंग में रंगना शुरू किया और हमने मैसूर तक, कर्नाटक के राजमार्ग पर, गांवों में, स्कूल या मंदिर की छत पर सोते हुए ड्राइविंग शुरू कर दी। मैं कन्याकुमारी तक अकेला ड्राइव कर रहा था, 2 महीने केरला में बिताया और परंपराओं, आयुर्वेदिक चिकित्सा, स्थानीय जीवन, योग और बहुत कुछ के बारे में सीखा। जब मैं कन्याकुमारी में था तो मेरा लक्ष्य भारत के उत्तर में पहुँचना था।<br /><br />चूंकि कन्याकुमारी मैं चेन्नई, हैदराबाद तक रामेश्वरम मदुरै में रहा हूं ... तो मई के महीने में तेज गर्मी के दौरान 1200 किलोमीटर तक .. दुपट्टे से अपना चेहरा ढंकना और रोजाना 5 लीटर पानी पीना। मैं हर समय अद्भुत लोगों से मिला, जिन्होंने घर पर मेरा स्वागत किया। मैं वाराणसी पहुँचा और वहाँ एक महीना बिताया। यह भारत में मेरी पसंदीदा जगह थी। अत्यंत शक्तिशाली ! वाराणसी के बाद मैंने अल्लाबहाद, लखनऊ, सीतापुर, ऋषिकेश होते हुए सड़क पर कदम रखा। मैंने सभी मानसून को योग करते हुए गंगा के पास बिताया और इस पवित्र स्थान में विलीन हो गया। ऋषिकेश के बाद मैं सहारनपुर, चंडीगढ़ (मैं मनसा देवी मंदिर में रुकता हूं) आनंदपुर साहिब और अंत में धर्मशाला में अक्टूबर के महीने में होली दलाई लामा के शिक्षण के लिए जाता हूं। धर्मशाला में 1 महीना और आधा बिताने के बाद मैं अमृतर में स्वर्ण मंदिर गया।

Buy Now on CodeCanyon