Surprise Me!

पुलिस कस्टडी में आरोपित की मौत

2019-01-02 274 Dailymotion

भोजपुर के आयर थाना क्षेत्र के महथिन टोले में पुलिस कस्टडी में हत्याकांड के आरोपित की मौत। मृतक राजू रंजन है। इसका सिर फटा है। पुलिस पर मारपीट कर मार डालने का आरोप पत्नी सविता देवी लगा रही है। रोती- रोती बेहोश हो जा रही है। उसने बताया कि मंगलवार की शाम करीब छह बजे शाम में खाना खा रहे थे। तभी सादे लिबास में पुलिस के एक दारोगा व एक अन्य घर पर पहुंचे। सभी चेहरा ढके थे।

Buy Now on CodeCanyon