VIDEO: miscreants attack police outpost in phulwari sharif, bihar<br /><br />Bihar News, पटना। बिहार में पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाने की रानीपुर चौकी इलाके में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जमकर बवाल मचाया। दो गुटों के बीच लाठी डंडे-चले और पत्थरबाजी हुई। उपद्रवियों की इस भीड़ ने पुलिस चौकी परिसर पर भी धावा बोल दिया। हमले में कई अफसर और सिपाही घायल हो गए। किसी सिपाही ने परिसर के अंदर से दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई। बहरहाल, पूरे इलाके में भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। डीएसपी रमाकांत प्रसाद की अगुवाई में कई चौकियों की फोर्स बुलाई गई है। बवाल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।