Surprise Me!

नरेश अग्रवाल के पासी सम्मेलन में बच्चों तक को बांटी शराब, देखिए वीडियो

2019-01-08 268 Dailymotion

Wine distributed to children in Pasi sabha of Naresh Agrawal in Hardoi<br /><br />हरदोई। दलितों को लुभाने और उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने हरदोई में पासी सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में बच्चों से लेकर बड़ों तक की भीड़ जमा हुई। सम्मेलन के दौरान नरेश अग्रवाल के बेटे और सपा विधायक नितिन अग्रवाल खाने के पैकेट के साथ पहुंचे। इसके बाद सभी लोगों को खाने के जो पैकेट दिये गए, उनमें शराब के क्वार्टर भी दिए गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि बड़े-बूढ़ों के साथ बच्चों को भी शराब बांट दी गई और जहां पर यह सम्मेलन हो रहा था वह जगह कोई और नहीं बल्कि शहर का प्रतिष्ठित मंदिर श्रवण देवी का स्थान था जिसे लेकर पूरे शहर में चर्चा हो रही है।

Buy Now on CodeCanyon