Surprise Me!

राशिद से बना रामदास, पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचा आगरा

2019-01-09 3,554 Dailymotion

Rashid became Ramdas and went to meet PM Modi in Agra<br /><br />Agra News, आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा में एक साथ मंच पर नजर आएंगे। यह पहला मौका है जब योगी और मोदी आगरा में एक साथ आ रहे हैं। वहीं, आगरा में पीएम मोदी की दीवानगी देखने को मिली है। यहां एक शख्स धर्म बदलकर पीएम से मिलने पहुंचा है।<br /><br />बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में 3:15 बजे मिनट पर पहुंचेगे। इस दौरान पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल पर एक मुस्लिम शख्स राशिद की दीवानगी कुछ हटकर देखने को मिली। पीएम मोदी से मिलने के लिए मुस्लिम शख्स 'राशिद' रामदास त्यागी बन गया। बता दें कि धर्म बदलने के बाद राशिद उर्फ रामदास की पत्नी ने भी उसे छोड़ दिया है। <br />

Buy Now on CodeCanyon