We will show black flag to PM Modi says farmers in Aligarh<br /><br />अलीगढ़। यूपी में एक्सप्रेसवे पुलिस के नीचे एक महीने से सत्याग्रह पर बैठे किसानों ने एलान किया है कि आगरा आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी को काला झंडा दिखाया जाएगा और अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 2019 के चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा।<br /><br />किसानों ने कहा है कि यदि सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो 2019 के चुनावों का बहिष्कार कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आगरा में आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र को काला झंडा दिखाकर उनका विरोध किया जाएगा। यह सिर्फ आगरा में ही नहीं होगा, पीएम के अलीगढ़ आगमन पर भी उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे। वह जहां भी जाएंगे वहां उनको किसानों का विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ेगा।