Surprise Me!

मुरादाबाद: RTI कार्यकर्ता का शव मिलने से मचा हड़कंप, कई दिनों से था लापता

2019-01-11 1 Dailymotion

Missing RTI worker killed in Shamli<br /><br />Moradabad News, मुरादाबाद। आरटीआई कार्यकर्ता (RTI activist) को मुरादाबाद से अगवा कर शामली में ले जाकर मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्यारोपित की निशानदेही पर 14 दिन बाद शव को शामली के शाहपुर में गन्ने के खेत से अद्र्धनग्न अवस्था में बरामद किया है। एक गोली घुटने में तो दूसरी पीठ पर लगी हुई थी।<br /><br />जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के पाकबड़ा जुमेरात का बाजार में रहने वाले काशिफ सैफी (28) बिजली मिस्त्री थे। साथ ही आरटीआइ कार्यकर्ता थे। रोजाना की तरह 27 दिसंबर को कासिफ दुकान पर गया थे। रात आठ बजे उनके भाई आशिक अली ने फोन पर बातचीत की, जिस पर कासिफ ने बताया कि एक घंटे में घर पहुंच जाएंगे। उसके बाद कासिफ का मोबाइल बंद हो गया।

Buy Now on CodeCanyon