Surprise Me!

अयोध्या: संत परमहंस का एक और कारनामा, बैलगाड़ी पर चले कुंभ में तपस्या करने

2019-01-11 4 Dailymotion

Ayodhya Sant Paramhans on bullock cart going to Kumbh<br /><br />अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अयोध्या तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास का एक और ड्रामा देखने को मिला। राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर लोकप्रयिता हासिल करने के लिए परमहंस ने अयोध्या से प्रयागराज कुंभ में जाने के लिए बैलगाड़ी का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि बैलगाड़ी हमारी पुरानी परंपरा है और वह कुंभ बैलगाड़ी से जाएंगे और वहां पर राम मंदिर निर्माण के लिए गंगा जल पीकर तपस्या करेंगे।<br /><br />आमरण अनशन करना फिर पुलिस द्वारा जबरन उठाकर लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराना, आत्मदाह की धमकी देना, अपनी चिता सजाना, इस तरह का ड्रामा परमहंस पहले कर चुके हैं। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर परमहंस को जेल भेज दिया था। 20 दिन जेल में रहकर परमहंस अयोध्या वापस लौटे तो फिर एक ड्रामा उनके दिमाग में उपजा और प्रयागराज कुंभ जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए तपस्या करने की ठानी।

Buy Now on CodeCanyon