भगवान जगन्नाथ की 19वी प्राचीन रथयात्रा 14 जनवरी को निकाली जाएगी यात्रा सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड से शुरू होकर घंटाघर, पल्टन बाज़ार, धामावाला से प्रिंस चौक होते हुए हरिद्वार रोड स्थित राधाकृष्ण वेडिंग पॉइंट में सम्पन्न होगी इस दौरान मोक्ष योग सेंटर की ओर से कत्थक और गढ़वाली नृत्य पर योगा की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी