Farrukhabad: 5-year-girl dead body found from the room of retired army man<br /><br />उत्तर प्रदेश में लापता 5 साल की बच्ची एक रिटायर्ड फौजी के घर से मृत अवस्था में बरामद हुई है। बीते दिन वह खेलते वक्त गायब हो गई थी। उसकी चप्पलें ही मिल सकी थीं। मगर, आज जैसे ही लोगों को उसका शव मिलने की भनक लगी तो इलाके में कोहराम मच गया। उसके माता-पिता दौड़े चले आए। उसकी गर्दन में उसकी ही टीशर्ट पड़ी बंधी हुई थी। जिससे यह साफ हो गया की बालिका की हत्या गला घोंटकर की गई थी।