People protested against BJP leaders regarding broken roads in Sant Kabirnagar<br /><br />संतकबीरनगर। यूपी सरकार भले ही प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा करती हो। लेकिन संतकबीर नगर जिले में यूपी सरकार के दावे फेल नजर आ रहे है। सड़क पर गड्ढे से परेशान लोगों ने मंगलवार को सड़क पर ही बीजेपी नेताओं की कब्र बनाकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।<br /><br />मामला संतकबीरनगर के खलीलाबाद इलाके का है। वीडियो में दिखाई दे रही सड़क से हर 1 घंटे में कोई ना कोई अधिकारी जरूर गुजरता है। लेकिन किसी को सड़क पर पड़ इन बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते। भले से नगरपालिका खलीलाबाद यहां से महज चंद कदमों की दूरी पर है। <br />